BIG_NEWS : मोटर सायकल पर बीच में 2 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो में भरा डोडाचूरा, और तसकरी करने निकल पड़े कच्चे रास्तो पर, पुलिस ने भी लगाया शातिर दिमाग और ऐसे धरदबोचा, अब दोनों आरोपी से की जा रही बारिकी से पुछताछ, पढ़े खबर

MP44NEWS November 15, 2022, 11:22 am Technology

पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नपुअ नीमच फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा 01 प्रकरण 96 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा, व 02 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा दिनांक 14.11.2022 को होटल संयोग से आगे हाईवे रोड मालखेडा से आने वाला कच्चा रास्ता से मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एक मोटर सायकल क्रमांक आरजे 35 एसएल 2421 को रोकने का प्रयास करते वाहन को रोका। उक्त वाहन को रोककर उसकी तला के दौरान आरोपीगण द्वारा मोटर सायकल पर बीच में 2 काले रंग के प्लास्टिक के कटटो में भरा हुआ डोडाचूरा जप्त किया गया एवं पूछताछ के दौरान आरोपीगणो ने डोडाचुरा के 4 कट्टे मालखेडा हाईवे रोड के किनारे छिपाकर रखे थे, जिन्हे जप्त किया गया कुल 96 किलो ग्राम डोडाचुरा व मोटर सायकल आरजे 35 एसएल 2421 आरोपी ओमप्रकाश पिता नानुराम जाति भील उम्र 20 साल निवासी सरलाई पोस्ट कोटडी कला थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तोडगढ 2 अर्जुन पिता नाहरसिंह जाति बावरी उम्र 22 साल निवासी पालराखेडा थाना जावद जिला नीमच के कब्जे से जप्त किया गया। जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध मे बारिकी से पुछताछ की जा रही है। सराहनीय कार्य - उक्त प्रकरण में था. प्र. नीमच सिटी करणीसिंह शक्तावत एव थाना टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });