जीरन महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के प्रवक्ता ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि दो जून को हिंदुआ सूर्य महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य यात्रा बिना अस्त्र शस्त्र के चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी। बेहद शांति पूर्वक यह यात्रा दो जून को बाला हनुमान मन्दिर से आठ बजे आरम्भ होगी जो प्रताप गढ़ दरवाजा,बस स्टैंड ,गणपति मंदिर,नीम चोक ,पीपल चोक ,राजपूत रावला ,प्रताप की मूर्ति होकर बाला हनुमान मन्दिर पर विकिर होगी ।इस यात्रा में जीरण सहित तहसील क्षेत्र के ठिकानेदार राजपूत हिस्सा लेंगे।