BIG_NEWS : विधायक यशपालसिंह सिसौदिया की कार को महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस पहुंची मौके पर, गाय काे बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, पढ़े खबर

MP44NEWS November 16, 2022, 11:10 am Technology

मंदसौर। विधायक यशपालसिंह सिसौदिया पत्देनी वेंद्रकुंवर के साथ मंगलवार दोपहर भोपाल के लिए निजी कार से रवाना हुए। भोपाल में सुबह उन्हें कार्यशाला में शामिल होना था। शहर से 10 किलोमीटर दूर महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर नयाखेड़ा के निकट उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में विधायक का वाहन डैमेज हो गया। गनीमत रही कि कार में सवार विधायक, उनकी पत्नी, वाहन ड्राइवर अाैर गनमैन में से कोई चोटिल नहीं हुआ। सूचना पर शहर कोतवाली टीआई और नई आबादी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। विधायक ने बताया भोपाल में होने वाली कार्यशाला में उन्हें शामिल होना था। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लिहाजा अर्जेंट भोपाल पहुंचना था इसलिए वे दूसरा वाहन लेकर भोपाल रवाना हो गए। हादसे में हताहत नहीं होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ईश्वर व शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। दलाैदा थाना प्रभारी संजयसिंह परिहार ने बताया गाय काे बचाने के चक्कर में हादसा हुअा था। मामले में विधायक ने केस नहीं दर्ज कराया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });