KHABAR : शहर में भाजपा नगर पालिका बनते ही शुरू हुआ ज़मीन की बंदरबाट का खेल, पहले आवास हीनो को नहीं दिये मकान अब खेल मैदान को ख़त्म कर का प्रयास अनुचित-उमराव गुर्जर

MP44NEWS November 16, 2022, 6:23 pm Technology

नीमच-नगर पालिका की होने वाली आगामी बैठक के एजेंडे में भाजपा कार्यालय के लिये 20 हज़ार वर्ग फ़ीट की भूमि आवंटन का प्रस्ताव लाया जाना है,उक्त प्रस्ताव पूर्णत अनुचित एवं असंगत है,उपरोक्त भूमि टाउन कंट्री प्लानिंग में आवासीय उपयोग हेतु प्रस्तावित कर रिजर्व रखी गयी है,बाद में बंगला न.60 की उपरोक्त भूमि पर इंडोर स्टेडियम बनाने का सपना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनता को दिखाया एवं प्रस्ताव पास कर संबंधित विभाग को भेजा ।

प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने आरोप लगाते हुवे कहा कि नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत पूर्व में आवासहीनो से आवेदन भरवाकर अमानत राशी जमा करायी गयी थी किंतु मेडिकल कॉलेज के नाम पर उपरोक्त योजना को सरेंडर कर क़रीब 600 आवास हीन परिवारों के आशियाने के सपने तोड़ दिये गये और यह जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण हुआ । उमराव गुर्जर ने कहा कि नीमच के फुटबॉल खिलाड़ियों ने देश में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे देश में नीमच शहर का नाम रोशन किया,आज छोटे बच्चे जो प्रतिदिन उक्त बंगला न.60 के मैदान पर प्रेक्टिस करते,खेलते हे उपरोक्त भूमि का यदि आवंटन किया जाता है तो कहा खेलेगे ?शहर में वैसे भी खेल मैदानों की कमी हैं फिर शासन के नियमानुसार किसी भी भूमि का आवंटन नीलामी अथवा टेंडर के अनुसार ही किया जा सकता है ऐसे में नियम विरूद्ध प्रस्ताव पास किया जायेगा तो शहर की इस बेशक़ीमती ज़मीन को शहर हित में बचाने के लिये कांग्रेस वैधानिक लड़ाई लड़ेगी पर किसी भी क़ीमत पर बंदर बाट नहीं होने देगी ।

उमराव गुर्जर ने कहा कि परिषद को सर्वप्रथम बंगला-बगीचा समस्या का निराकरण बैठक में प्रस्ताव लाकर करना चाहिये जिससे नीमच की वर्षों पुरानी समस्या से शहर वासीयो को छुटकारा मिले ।आवासहीनो की प्रधानमंत्री आवास की जो योजना सरेंडर की गई उसे पुनः प्रारम्भ कर आवासहीन परिवारों को आशियाना देने का प्रस्ताव परिषद की बैठक में लाना चाहिये । उमराव गुर्जर ने कहा कि कई समाजो एवं संस्थाओं ने समाज के कार्य हेतु नगर पालिका में भूमि आवंटन के लिये आवेदन कर रखा है परिषद की बैठक में इन मुद्दों पर विचार कर प्रस्ताव पास कर शासन के पास नियमानुसार अनुमति हेतु भेजा जाना चाहिये ।शहर विकास के प्रस्तावों पर कांग्रेस पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी हमेशा परिषद का सहयोग करेगी किंतु भाजपा कार्यालय हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव पूर्णत ग़लत है कांग्रेस शहर वासीयो के हित की लड़ाई सड़को पर उतरकर भी लड़नी पड़े तो लड़ेगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });