नीमच में नारकोटिक्स विंग की प्रकोष्ठ शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल प्रधान आरक्षक प्रमोद पाटीदार का सोशल मीडिया पर मुखबिर से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वे तस्करी के मामले में कार्रवाई के बजाय रात में आरोपियों को पकड़ने और छोड़ने की बातचीत करते दिख रहे हैं। प्रमोद के इस वीडियो के सामने आने के बाद से जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए और प्रधार आरक्षक को निलंबित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पहले बुलाते फिर फंसाते, होती वसूली
मध्यप्रदेश के नीमच में पहले भी अक्षय गोयल कांड ने खाकी को दागदार करके रख दिया था। वर्तमान में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर नारकोटिक्स विंग नीमच के प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें किस तरीके से किसानों को पुलिस ही तस्करी करने के लिए उकसाती है। उसके बाद रात में पकड़कर छोड़ने का खेल होता है। इसकी पोल वायरल वीडियो ने खोल कर रख दी। साथ ही कार्रवाई से पहले सामने वाला पैसे वाला है कि यह भी पुलिस पूछती है।