नीमच। जिले केथानों में पदस्थ थाना प्रभारियों में बड़ा फेरबदल किया गया है। सात टीआई को इधर से उधर भेजा गया। जिसमे जीरन, रतनगढ़ और नीमच केंट सहित अन्य थाने शामिल है।