मंदसौर की शामगढ़ पुलिस ने एक कार से अवैध रूप से मादक प्रदार्थ की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 500 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जब्त स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है। शामगढ़ पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा निपानिया फंटा पर घेराबंदी की गई। तभी सामने से काले रंग की स्विफ्ट आते हुए दिखी।
कार को रोककर चालक को हिरासत में लेकर कार की तलाशी लेने पर कार में रखा 500 ग्राम मादक पदार्थ स्मेक पाउडर बरामद किया है। मौके से कार चालक धमेंद्र पाटीदार को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकारण दर्ज किया गया है। शामगढ़ पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी। जिससे अवैध मादक पदार्थ लेने और देने वाले आरोपियों सहित मामले से जुड़े बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी मिल सकें।