KHABAR : आम आदमी पार्टी ने तिरंगा शाखा में 4 ट्राली कटीली झाड़ियां काट कर चलाया स्वच्छता अभियान, नौटंकी की जगह ,आप की तिरंगा शाखा की तर्ज पर जनप्रतिनिधि नीमच में चलाए स्वच्छता अभियान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 21, 2022, 10:58 am Technology

नीमच 20 नवंबर। स्वच्छ नीमच स्वस्थ भारत के मूल मंत्र के साथ आज आम आदमी पार्टी ने साप्ताहिक तिरंगा शाखा के अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में मेस्सी फर्गुसन चौराहे से पुलिया तक 4 घंटे श्रमदान कर नीमच को स्वच्छता में प्रथम पायदान पर लाने के लिए अपनी सहभागिता श्रमदान कर दर्ज करवाई ।इस दौरान वर्षा ऋतु में स्मृति वन के नजदीक उग आई कंट्रीली झाड़ियों को काटकर एक जगह एकत्रित कर उन जनप्रतिनिधियों के लिए एक उदाहरण पेश किया जो स्वच्छ जगह जाकर झाडू हाथ में पकड़ कर नौटंकी करते हैं और पेपरों में मुख्य जगह प्राप्त कर लेते हैं, साथ ही अभियान के दौरान चौराहे से लेकर पुलिया तक गाजर घास को उखाड़ कर पॉलिथीन एवं गंदगी को एकत्र कर संपूर्ण अभियान के अंतर्गत लगभग 4 ट्राली कंटिली झाड़ियां , गाजर घास, पॉलिथीन एवं गारबैज एकत्रित किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधि संसद भवन, विधानसभा भवन एवं स्थानीय स्तर पर प्राइवेट बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर जाकर, जहां पहले से ही सफाई हैं वहां जाकर झाडू हाथ में पकड़कर फोटो खिंचवाकर मीडिया में प्रमुखता पा जाते हैं। अगर वास्तव में यह सभी जनप्रतिनिधि स्वच्छता के प्रति इतने सजग हैं तो हमारी तिरंगा शाखा की तर्ज पर शहर के ऐसे स्थानों का चयन कर सफाई करना चाहिए जहां सफाई प्रतिदिन नहीं होती है तभी भारत के साथ ही नीमच भी स्वच्छ व स्वस्थ होगा ,मात्र औपचारिकता से नहीं। आप की तिरंगा शाखा प्रमुख बालचंद वर्मा ने कहा कि हम प्रति रविवार तिरंगा शाखा का आयोजन कर स्वछता आंदोलन चला रहे हैं जो भी सामाजिक संगठन या कॉलोनी वासी अपने किसी सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ व सुंदर बनाना चाहता है हमें सूचित करें हम उनके साथ मिलकर उनके बताए हुए सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ करेंगे, यही हमारा उद्देश्य है कि नीमच को हमें स्वच्छ बनाना है। आज की तिरंगा शाखा में प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल, जिला तिरंगा शाखा प्रमुख बालचद वर्मा ,कार्यालय प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तोतला, बवाना सेक्टर प्रभारी सुरेश गुजरिया एवं महिला शक्ति की बहन शबनम कुरेशी एवं वार्ड नंबर 13 के आपके वार्ड अध्यक्ष अप्पू बना ने 4 घंटे श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ व सुंदर स्वरूप प्रदान किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });