KHABAR : नीमच में संचालित हुआ विशेषअभियान, ’’अवैध ऑटो बिना परमिट’’ के अतंर्गत 05 ऑटो को बिना परमिट के किया जप्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 21, 2022, 11:01 am Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 19.11.2022 व 20.11.2022 को जिले संचालित विशेष अभियान ’’अवैध ऑटो बिना परमिट’’ के अतंर्गत वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक 19.11.2022 को 06 ऑटो को बिना परमिट व दिनांक 20.11.2022 को 05 ऑटो को बिना परमिट के जप्त किये गये। जिनके प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय में आईंदा रोज पेश किये जायेगें। विशेष अभियान ’’अवैध ऑटो बिना परमिट’’ के अतंर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। दिनांक 19/20.11.22 को तेजगति से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में फोरलेन हाईवे पर जिले में प्रदाय इंटरसेप्टर वाहन द्वारा तेजगति से चलने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कुल 50 चालान बनाये जाकर समन राशी 50000/ रूपये वसूल की गई तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 47 चालान बनाये जाकर समन राशी 24750/ रूपये वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 97 चालान बनाये जाकर समन राशी 74750/ रूपये वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });