मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में जीरन तहसीलदार व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह चीताखेड़ा-नीमच रोड पर अवैध परिवहन करते हुए मिट्टी से भरे 16 ट्रैक्टरों को जब्त किया। जिन्हें जीरन थाना परिसर में खड़े कराकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि, जिले भर में अवैध उत्खनन परिवहन, भंडारण को लेकर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चीताखेड़ा-नीमच रोड़ पर चलने वाले अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई।
बंजर हो रही जमीन
सरकार द्वारा कृषि योग्य भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। देश में कम हो रही अन्न उत्पादन क्षमता पर सरकार चिंता भी जताती है। इसी को ध्यान में रख कर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। कम भूमि में अच्छी उपज हो, लेकिन जब खेती करने योग्य भूमि ही नहीं बचेगी तो लोगों को एक-एक दाने के लिए मोहताज होना पड़ेगा। मिट्टी खोदकर कृषि भूमि को लगातार बंजर किया जा रहा है।
खनन नियमों का खुलेआम उल्लंघन
बता दें कि, ईट भट्टा मालिकों को कृषि योग्य भूमि से मिट्टी निकालने के लिए खनन विभाग से परमिशन दी जाती है। लेकिन इसके पहले ही अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाती है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रख भूमि की मिट्टी का दुरुपयोग किया जा रहा है।