वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा नशामुक्ती, अवैध शराब, मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर लहान नष्ट की व 05 लीटर कच्ची शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गया।
थाना मनासा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हाडी पिपल्या नाले के पास में कुछ लोग अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने वाले है तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में दबिश देकर 1200 लीटर करीब लहान नष्ट की गयी तथा अन्य स्थान से एक आरोपी से हाथ भटटी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 05 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। नशामुक्ति हेतु जनसंवाद भी किया गया है जिसमें ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दुर रहने और ग्राम को नशामुक्त बनाने हेतु समझाईश दी गई ।
नाम आरोपी शिवा पिता विलास बांछडा उम्र 22 साल नि० हाडी पिपल्या बांछडा डेरा
पुलिस टीम - इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, सउनि० दिवानसिंह व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है।