BIG_NEWS : बसई मेलखेड़ा रोड पर एक कार पलटी, पुलिस पहुंची मोके पर, तलाशी लेन पर उड़े होश, 291 किलो डोडाचूरा किया बरामद, आरोपी फरार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 29, 2022, 5:13 pm Technology

मंदसौर की सुवासरा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई एक कार से 291 किलो डोडाचुरा बरामद किया है। मामले में आरोपी फरार है क्योंकि पुलिस को बसई मेलखेड़ा रोड पर एक कार के पलटने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में से डोडाचुरा भरा हुआ मिला वही दुर्घटना के बाद आरोपी कार मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने बताया की सोमवार रात को थाने के एएसआई दिनेशसिंह गौतम को सूचना मिली कि बसई मेलखेड़ा रोड पर गौशाला के सामने कच्चे रास्ते पर एक कार पलट गई है। कार पलटने की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके पर कार चालक नहीं मिला। कार क्रमांक MP14 CC8198 पलटी हुई मिली। कार की जांच की तो उसमें से 291 किलो ग्राम डोडा चुरा मिला। कार चालक बाबुलाल पिता रुघनाथ निवासी सुवासरा की पाई गई। जबकि कार चालक बाबुलाल कार पलटते ही फरार हो गया। बरामद डोडाचूरा की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने कार चालक बाबुलाल पिता रूगनाथ मेहर निवासी सुवासरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसकी तलाश की जाए रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });