KHABAR : शराब पार्टी के लिए चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा और सिरोही में की लूट, सोने के गहने बरामद, तीन आरोपियों को भेजा जेल, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 29, 2022, 5:15 pm Technology

चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा और सिरोही जिले में लूट करने वाले गिरफ्तार तीन आरोपियों ने रिमांड के दौरान चार ओर वारदातों का खुलासा किया है। मामले में एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। उससे महिला से लूटे गए सोने के गहने बरामद किए गए है। आरोपी अपने शौक पूरे करने के और शराब पार्टी के लिए वारदात करते थे। चित्तौड़गढ़ एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को भाणपी, साड़ास निवासी भगवानी बाई (50) पत्नि कालु सालवी के साथ लूट की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों मोतीमंगरी बिजयपुर निवासी 25 साल के पिलेश उर्फ पिवलिया पुत्र कालु कंजर, दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 19 साल के भरत कुमार पुत्र श्यामलाल कंजर व दुधीतलाई बिजयपुर निवासी 22 साल के अरूण कुमार पुत्र जानकीलाल कंजर से साड़ास थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड के दौरान पहले की तीन वारदातों सहित कुल सात वारदातों का खुलासा किया हैं। सभी आरोपियों से लुट का माल सोने के दो मांदलिये व मोती बरामद कर लिया है। रिमाण्ड का समय पूरा होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वहीं, बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से बाल सम्प्रेषण गृह में भेजा गया। शराब पार्टी के लिए करते थे लूट
थानाधिकारी सकाराम ने बताया कि सभी आरोपी दिनदहाड़े हो या रात में अकेला पाकर किसी भी आदमी या औरत से मारपीट कर उनके गहने लूट लेते हैं। इस दौरान अपने साथ भागने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए दो आरोपी सामने आते हैं जबकि दो आरोपी बाइक पर सवार रहते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से भाग निकलते हैं। यह लोग सिर्फ शराब पार्टी करने के लिए और शौक मौज को पूरा करने के लिए इस तरह लूट की वारदात करते हैं। आरोपियों से दो बाइक, 2 सोने के मांदलिया और 2 सोने के मोती बरामद के लिए। इस कार्रवाई वाली टीम में कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, हेमराज, धर्मेंद्र, देवकिशन, अमीन और विनोद शामिल थे। वहीं, विजयपुर थाने से कांस्टेबल राजेंद्र कुमार ने विशेष भूमिका निभाई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });