BIG_NEWS : रूघनाथपुरा फंटा पर नाकाबंदी, नीमच की और से आ रही एक सफेद टोयोटो कोरोला कार को रोका फोर्स की मदद से, तलाशी के दौरान दिखे 5 काले कट्टे, जब कट्टो को खोला गया तो पुलिस के उड़े होश, मोहनराम और बहादुर को किया गिरफ्तार, जाने क्या है पूरा मामला, पढ़े सौरभ तिवारी की खबर

MP 44 NEWS November 30, 2022, 11:32 am Technology

नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावदरामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 102 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया जाकर दो तस्कर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 28.11.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम के द्वारा सिंगोली नीमच आम रोड रूघनाथपुरा फंटा पर नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद टोयोटो कोरोला कार आरजे 19 सीए 1053 तेजगति से आती दिखी, जिसे नाकांबदी मे लगे फोर्स की मदद से रोका व ड्राईवर सीट पर बैठे वाले व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम मोहनराम पिता रामचंद्र राम विश्नोई उम्र 49 साल निवासी गोदारो की ढाणी, ग्राम बर्जसर थाना लोहावट तहसील फलौदी जिला जोधपुर राज0 व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने अपना नाम बहादुर सिंह पिता गोपीलाल दरोगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम किशनपुरा थाना सिंगोली, जिला नीमच म0प्र0 का होना बताया व टोयोटा कार तलाशी लेते कार के अंदर 5 प्लास्टिक के काले कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ कुल वजनी 102 किलोग्राम डोडाचूरा होना पाया गया। जिसको एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मय आरोपी के डोडाचूरा को जप्त किया गया बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 201/22 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी से डोडाचूरा के संबंध मे पूछताछ जारी है।

जप्त संपत्ती- 01. 102 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 1,53,000 रू,
02. एक सफेद टोयोटो कार क्रमांक आरजे 19 सीए 1053 कीमत 2 लाख
03. दो एन्ड्राईड मोबाईल कीमत 20,000 रू
नाम आरोपीः- 01. मोहनराम पिता रामचंद्र राम विश्नोई उम्र 49 साल निवासी गोदारो की ढाणी, ग्राम बर्जसर थाना लोहावट तहसील फलौदी जिला जोधपुर राज0
02. बहादुर सिंह पिता गोपीलाल दरोगा उम्र 28 साल निवासी ग्राम किशनपुरा थाना सिंगोली, जिला नीमच म0प्र0
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी केसी चैहान व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });