K0HABAR : सत्ता पक्ष की गुंडागिर्दी-किसानों पर अत्याचार, पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने मंत्री सकलेचा को लिया आड़े हाथ, कहा- सत्ता के बल पर किसानों की भूमि को हड़पवाने का काम करवा रहे है मंत्री सकलेचा , पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 30, 2022, 11:35 am Technology

जावद । जावद विधानसभा क्षेत्र में किसानों व आम जनता के साथ निरंतर अन्याय हो रहा है। उनके साथ अन्याय और कोई नहीं जावद के विधायक व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा व उनकी भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है । विधायक ओमप्रकाश सकलेचा खुलेआम सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आम जनता व किसानों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं।सत्ता के नशे में चूर होकर स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करने वाले मंत्री सकलेचा की जनविरोधी नीतियां बढ़ती जा रही है। और वो खुल्ले आम जावद विधानसभा क्षेत्र में मंत्री पद का दुरुपयोग कर प्रशासन को उनके इशारों पर नचा रहे है। और स्थानीय प्रशासन भी कठपुतली की तरह उनके ईशारों पर काम करते हुए किसानों को खून के आंसू रूलाने का काम कर रहा है। किसानों की जमीन को अतिक्रमण बताकर किसानों को उनकी ही जमीन से बेदखल करने का काम किया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की जावद विधानसभा के सिंगोली क्षेत्र के सिंगोली के बड़ी कवई में सौर उर्जा प्लांट डल रहा है। वहां शासन ने 1200 हेक्टर जमीन सौर उर्जा के नाम पर अलाट करी है। जिसमें लगभग 50 प्रतिशत जमीन पर कई किसानों को कब्जा है और ये कब्जा आज से नहीं बीते 30 वर्षो अधिक से बना हुआ है और पीड़ी दर पीड़ी किसान वहां खेती करते आ रहे है, किसानों ने उस जमीन पर ट्यूबवेल भी खोद रखी है। ट्यूबवेल लगा रखे है। और उस जमीन पर खेती कर किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है। मंगलवार को कई किसानो की जमीनों पर शासकीय भूमि बताकर अतिक्रमण हटाया गया। वहां के एक किसान जिसकी खुद की 90 बीघा जमीन है जिस पर वह खेती कर रहा था उस किसान के पास उसकी जमीन का 40 बीघा से अधिक उसका पट्टा है, पॉवर बना हुआ है। जावद विधानसभा में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के संरक्षण व ईशारों में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है गुंडागर्दी का आलम देखो बिना नोटिस दिये ही किसान की जमीन हथियाली और किसान को जमीन से बेदखल कर दिया। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्रिय किसानों में मंत्री सखलेचा व भाजपा सरकार के विरूद्ध किसानों में गहन आक्रोश पनप गया है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि मंत्री सकलेचा के इशारों पर एक दुश्मन की तरह किसानों व आमजनता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। सौर उर्जा प्लांट के नाम से किसानों की जमीनो को हथियाने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को जो कुछ घटनाक्रम घटित हुआ उसमें किसानों का सब कुछ लूट गया । उनके जीवन जीने का स्त्रोत छीन लिया गया। श्री पाटीदार ने कहा कि पूर्व में भी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के ईशारों पर किसानों के अतिक्रमण हटाकर परेशान करने का काम किया गया था। चाहे सिंगोली में घाटे उपर की दुकानें तोड़ने का काम हो,राणावतखेड़ा, बोरदिया चौराहा, केसरपुरा आदि में भी किसानों की जमीनो को हथियाने का काम किया गया। ग्राम केसरपुरा में तो मंत्री सखलेचा ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिये जमीनो की बंदरबाट तक कर दी। जावद विधानसभा क्षेत्र के राणावतखेड़ा, बोरदिया चौराहा, केसरपुरा आदि जगहों पर सैकड़ों किसानों की जमीन हथियाने का काम मंत्री सकलेचा के इशारे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया है व किया जा रहा हैं। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा की आखिर मंत्री सकलेचा जावद विधानसभा की जनता व किसानों आदि से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे है। मंत्री सकलेचा की तानाशाही के आगे जावद विधानसभा का है हर व्यक्ति दुखी हो गया है, वैसे ही आमजन का मंहगाई, बेरोजगारी से व किसानों के खाद नहीं मिलने से हालत बदतर हो रहे हैं, लोगो को जीवन जीने के लिए जंग लडना पड रही है । वही मंत्री सकलेचा आम जनता व किसानों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। श्री पाटीदार ने कहा कि अगर किसानो व आमजन के विरूद्ध की जा रही है अनीति बंद नहीं हुई तो काँग्रेस पार्ट किसानों व आमजन के हित में बड़ा आंदोलन करेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });