नीमच। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में डी एस पी अजाक विमलेश उईके ,डीएसपी महिला सुरक्षा वैशाली सिंह के निर्देशन में बाँछड़ा डेरा नेवड़ में दबिश दी जाकर देह व्यापार में लिप्त आरोपियों से नाबालिग को दस्तयाब कर छुड़वाया गया।नाबालिक बालिका की दस्त्याबी के दौरान बाछड़ा समुदाय के कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। आरोपिया एवम अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भा.द.वि,अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त सराहनीय कार्य में डीएसपी विमलेश उईके ,डीएसपी वैशाली सिह ,टीआई अनुराधा गिरवाल एसआई वर्षा यादव ,हर्षिता साँवरिया ,एसआई उषा बारिया महिला कांस्टेबल टीना देवड़ा, रचना चौरसिया ,ओम कुंवर ,भावना,आरक्षक सुनील डिंडोर ,रमेश,देवेंद्र,गोपाल,दशरथ का सराहनीय योगदान रहा।