KHABAR : कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की पटवारियों के साथ बैठक, दिए निर्देश, सभी पटवारी उपलब्ध सरकारी जमीन को चिन्हित कर सूची प्रस्तुत करें, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 2, 2022, 12:06 pm Technology

नीमच। जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के सभी पटवारी उनके क्षेत्र में उपलब्ध खाली सरकारी जमीन, उस पर अतिक्रमण की स्थिति की सूची तैयार कर 15 दिवस में एसडीएम के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के सभी प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। यह आत्मनिर्भर जावद के लिए बहुत जरूरी है यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने गुरुवार को जनपद समाकक्ष जावद में आयोजित क्षेत्र के सभी पटवारियों की बैठक का संबोधित करते हुए कही। बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम शिवानी गर्ग , तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री सकलेचा ने कहा, कि राजस्व अमले ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सराहनीय कार्य किया है,इसके लिए सम्पूर्ण मैदानी अमला बधाई का पात्र है। मंत्री सकलेचा ने पटवारियों को निर्देश दिए कि यदि और भी कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित रह गया है, तो उसकी सूची भी बनाकर प्रस्तुत करें। मंत्री सखलेचा ने दो माह में सभी अविवादित नामांतरण प्रकरणों' का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी निर्धारित दिवस सोमवार व गुरुवार को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें। साथ ही म.प्र.शासन के मंत्री के क्षेत्र भ्रमण के दौरान संबंधित गांवों में ही पटवारी उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि गांवों में उपलब्ध जमीन के आधार पर आबादी भूमि घोषित करवाने की कार्रवाई भी सभी पटवारी शीघ्र करे। उन्होंने कोरोना में दिवंगत हुए क्षेत्र के एक पटवारी व रोजगार सहायक के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, न.प.अध्यक्ष सोहनलाल माली,रुपेंद्र जैन,सचिन गोखरु,जसवंत बंजारा, अर्जुन माली,अशोक विक्रम सोनी, गोपाल धाकड सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });