KHABAR : शहर के भिन्न- भिन्न चैराहों , सतगुरू बेकरी , भरभडिया फंटा पर की गई चालानी कार्यवाही, 71 चालान से वसूले 23750 रुपये, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 2, 2022, 8:05 pm Technology

जिला नीमच में पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक 02.12.2022 को शहर यातायात व्यवस्था की गई । शहर के भिन्न- भिन्न चैराहों , सतगुरू बेकरी , भरभडिया फंटा पर वाहन चैकिंग की गई । आमजनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान आज दिनांक दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही गई जिसमें बिना हेलमेट के कुल 53 चालान बनाये जाकर समन राशी 13250/ रूपये वसूल की गई तथा अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 18 चालान बनाये जाकर समन राशी 10500/ रूपये वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 71 चालान बनाये जाकर समन राशी 23750/ रूपये वसूल की गई । नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });