नीमच। शासन ने 5 माह पूर्व नीमच में नगरपालिका में पदस्थ की गई सीएमओ गरिमा पाटीदार की जगह नए सीएमओ को नीमच भेज दिया है। हालांकि वर्तमान सीएमओ को कहां भेजा गया, इसके आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में विचारणीय प्रश्न यह है कि क्या नपा नीमच में दो सीएमओ बैठेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर को नगरीय प्रशासन विभाग ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के थोकबंद तबादला आदेश जारी किए थे, जिसमें नीमच के नए सीएमओ के रुप में नगर निगम सतना में उपायुक्त क एसपी सिंह गहरवाल का नीमच नपा के नए सीएमओ के तौर पर पदस्थ किया है, लेकिन सूची में वर्तमान नपा सीएमओ गरिमा पाटीदार का कहां तबादला किया गया है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
हालांकि सीएमओ पाटीदार का कहीं न कहीं तबादला होना है, लेकिन पाटीदार के तबादला आदेश जारी होने के पूर्व अगर गहरवाल नीमच आते हैं, तो क्या नीमच नपा में दो सीएमओ बैठेंगे।
ये बात हो गई प्रशासनिक, लेकिन खास बात यह है कि करीब 5 पूर्व निकाय चुनाव पहले सीएमओ सीपी राय की जगह गरिमा पाटीदार को नीमच सीएमओ बनाया गया था, लेकिन वे नपा में एक वर्ष का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाई और उनकी जगह नए सीएमओ को नीमच भेज दिया गया। इसके क्या कारण रहे, जिसका अधिकारिक तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं है।
पर सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों पूर्व में हुई कर्मचारियों की भर्ती की शिकायत मामले में लोकायुक्त ने नीमच सीएमओ से जवाब तलब किया था ,जिसका उचित जवाब लोकायुक्त नहीं मिल पाया, जिस पर लोकायुक्त ने शासन से सीएमओ के बदलने की मांग की थी।