पुलिस मुख्यालय भोपला द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक प्रदार्थ की धरपकड़ व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना नीमचसिटी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 02 - 03.12.22 की मध्य रात्रि में मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक पिकअप वाहन जिसकी नंबर प्लेट पर एमपी 09 जीजी 8324 लिखा है भाटखेडा फंटे तरह आ रहा है मुखबिर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना नीमचसिटी पुलिस द्वारा भाटखेडा फंटे पर नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद उक्त संग्दिग्ध वाहन आता दिखाई दिया जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर आरोपी वाहन चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए अपने वाहन को तेज़ गति से नीमच बाईपास जेतपुरा तरफ भगा ले गया पुलिस द्वारा तत्परता से पीछा करने पर आरोपी वाहन चालक अपने साथी के साथ वाहन को अमृत सरिया ढाबे के पास चालू हालत में छोड़ कर अँधेरे का फायदा उठा कर दोनों आरोपी खेतो में भाग गये। उक्त वाहन को चेक करते वाहन में 35 कट्टो में 6 क्विंटल 76 किलोग्राम अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा भरा था जिसे जप्त किया गया वाहन की नंबर प्लेट पर लिखे नम्बरों को सर्च करते वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होना पाई गई बाद वापसी पर थाना नीमचसिटी पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अज्ञात आरोपीयो की तलाश व वाहन के सम्बन्ध में विवेचना की जा रही हैं.
सराहनीय कार्य उनि असलम पठान, सउनि अखिलेश घोंगडे, प्र.आ. मो. शाकिर, प्र.आ. जितेन्द्र जगावत, प्र. आ. अजित कुमावत, आर. चालक महेंद्र कुमार योगदान रहा.