वर्तमान में चक्रवात और मानसून ट्रफ सक्रिय है, जिससे मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से सोमवार से बुधवार तक कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का दौर शुरु होने का अनुमान है,हालांकि 18 सितंबर के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और बारिश का दौर थम जाएगा। खास करके पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का अनुमान है। 18 सितंबर तक पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज इन जिलों में बारिश के आसार एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज सोमवार को सागर, शहडोल और रीवा संभाग के साथ सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और शहडोल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों के लिए अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर में भी अच्छी बारिश के आसार है।सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर,भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। बुधवार गुरूवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज बुधवार को सीधी, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर में तेज बारिश होने की संभावना है ,वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल , इंदौर उज्जैन संभाग के लगभग सभी जिलों गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।गुरूवार को भोपाल, विदिशा, खरगोन, बड़वानी,बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर उज्जैन, देवास, ग्वालियर, भिंड समेत कई जिलों में मध्यम से कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।