KHABAR : सिंगोली पुलिस ने किया वाहन चोरो का पर्दाफाश, आरोपीयो के कब्जे से 5 मोटर साईकल की बरामद, पढ़े सौरभ तिवारी की खबर

MP 44 NEWS December 5, 2022, 4:41 pm Technology

सिंगोली। नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान के नेतृत्व मे पुलिस टीम सिंगोली द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण मे दो आरोपीगणो को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 5 मोटरसाईकल कुल कीमती 3 लाख 10 हजार रूपये की बरामद करने मे सफलता हासिंल की है। दिनांक 27.11.2022 को फरियादी नन्दकिशोर पिता रामसख धाकड उम्र 50 साल निवासी ग्राम झाॅतला, थाना सिंगोली ने डायल 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना देकर गाडी बुलवाकर मोटर साईकल क्रमांक MP-44-MV-2992 एवं आरोपी शाहिलनाथ पिता मुकेश नाथ जाति नाथबाबा उम्र 22 साल निवासी इन्द्रा आवास कालौनी, वार्ड नंबर 14, रतनगढ, थाना रतनगढ को सुपुर्द करते हुऐ बताया कि उसके वाहन को तीन लोगो द्वारा चुराकर ले जाते समय साहिलनाथ को गाॅव के लोगो ने पकडा तथा अन्य लोग वहाॅ से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 200/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी साहिलनाथ से पूछताछ करते उसने अपने साथियो के साथ मिलकर गाडियो की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी साहिलनाथ एवं शाहरूख को गिरप्तार कर 5 मोटरसाईकल कुल कीमती 3 लाख 10 हजार की बरामद की गई है। प्रकरण मे शेष तीन आरोपीयो की तलाश जारी है। जिनसे और भी मोटरसाईकल बरामद होने की संभावना है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });