KHABAR : कलेक्टर ने बुलाई साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक, जिला आपूर्ति विभाग को दिए निर्देश, कहा - खाद्य वितरण एवं राशन वितरण दोनों को अलग-अलग दुकान से संचालित करें, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 6, 2022, 11:53 am Technology

मंदसौर। कलेक्टर गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि राशन वितरण एवं खाद वितरण दोनों दुकानों को एक ही दुकान से संचालित न करें। इसके लिए अलग-अलग स्थान एवं दुकान लगवाएं। दोनों का वितरण एक ही दुकान से होने के कारण आम नागरिकों की भीड़ ज्यादा होती है, जिससे खाद वितरण एवं राशन वितरण दोनों में समस्या उत्पन्न होती है। सहकारिता विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों को खाद के संबंध में कोई समस्या ना हो, इसके लिए ऐसे केंद्र जहां पर किसानों की लंबी लंबी लाइन लगी रहती है। वहां पर किसानों को आसानी से खाद मिले, इसके लिए और केंद्र शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही समय-समय पर खाद की रैक मंगवाए। जिससे किसानों को खाद के संबंध में कोई समस्या ना हो। आगामी 8 दिसंबर को गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को जो कार्य दिया गया है, वे गंभीरता पूर्वक कार्य करें तथा कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, डीएफओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });