नीमच 5 दिसम्बर 2022, जिले में निवासरत विशेष पिछडी जनजतियों के पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने से वंचित न रहे। इसके लिए विशेष पिछडी जनजाति बहुल क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से बीएलओं पात्र मतदाताओं से सम्पर्क कर, उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करें। इसके लिए जिले में जनजातीय कार्य विभाग के कर्मचारियों को भी बीएलओं की सहायता के लिए नियुक्त किया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन पदधिकारी म.प्र.अनुपम राजन ने निर्देश दिए है,कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में पिछडी जनजतियों के नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज करवाए जाये। इस वर्ग की पृथक से सूची संधारित की जाये। उनके घर-घर जाकर फार्म भरवाएंतथा इनका फोटो अन्य दस्तावेज मोबाईल से गरूड एप का उपयोग किया जाये, ताकि उन्हे किसी प्रकार का व्यय न करना पडे।
जिला संयोजक जनजातीय कार्य श्री राकेश राठौर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.के निर्देशों के परिपालन में जिले के जनजातीय वर्ग के नागरिकों से अपने क्षेत्र के बीएलओं से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम जुडवाने की अपील की है।श्री राठौर ने बताया , कि विशेष पिछडी जनजतियों के क्षेत्रों में तैनात बीएलओं भी आयोग के निर्देशानुसार इस वर्ग के मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से दर्ज करेगें।