स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में नीमच को नंबर 1 बनाने को लेकर नगर पालिका एवं जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में संचनालय के आदेशानुसार बच्चों और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नीमच नगर पालिका सीएमओ के निर्देशानुसार प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अर्पणा गिरी के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग चौराहों पर कठपुतली नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया ।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अर्पणा गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के प्रति नगर पालिका द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं नागरिकों एवं बच्चों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संचनालय के आदेशानुसार शहर के विभिन्न चौराहों पर भोपाल से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया है। इसके पीछे यही उद्देश्य है कि स्वच्छता के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैले नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली नृत्य के माध्यम से बच्चों एवं शहर वासियों को गीला सूखा कचरा अलग अलग रखना शहर को ओडीएफ मुक्त करना पॉलीथिन का उपयोग बंद करना कचरा कचरा वाहन में ही डालना शहर में स्वच्छता रखना जे सी जानकारियां दी जा रही है।
भोपाल से आई टीम में घनश्याम भट्ट एवं आशीष भट्ट द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है उपरोक्त आयोजन के दौरान ब्रांड एंबेसडर विजय बाफना स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित नगर पालिका से अब्दुल नईम शुभम उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।