नीमच। शहर की गौ-सेवा समिति ने मानवता की एक अनूठी मिसाल पेश की है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने एक मृत वानर का पहले पीएम कराया। फिर विधि-विधान से उसका दाह संस्कार भी किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 ,बजे के लगभग पीजी कालेज के पास धाकड़ छात्रावास रोड़ पर एक बंदर को कोई अज्ञात गाड़ी वाला टक्कर मार गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई व वही रोड़ किनारे पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था मे उस समय अपने उपचार शाला पर जा रहा था तो मुझे रास्ते में एक बंदर मुरछीत अवस्था मे दिखा मेने उस बंदर को हिलाकर देखा तो बंदर की मृत्यु हो चुकी थी मेने तत्काल वन विभाग के अधिकारि रमेश प्रजापति जी को सूचनाी दी वो तुरंत अपने कर्मचारी के साथ वन विभाग का वहन लेकर मोके पर पहुचे व बंदर को जिला पशु चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम करवाकर हिन्दू रीति रिवाज से अन्तिम संस्कार किया मोके पर मौजूद मितेश अहीर गौ सेवक ब्रजेश रेगर