नीमच l नीमच की राजनीती में भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता से लगा कर नेता के रूप में निखरे अजय वलेचा इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रहें है l वलेचा का भोपाल प्रवास और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से संगठन के विषयों पर हुई चर्चा के इन दिनों कई राजनितिक मायने निकाले जा रहें है l भाजपा नेता की यह चर्चा आगामी चुनाव और संगठन में बदलाव को लेकर भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है l बीते शुक्रवार-शनिवार भाजपा नेता अजय वलेचा भोपाल में अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने गए थे l यहां उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से उनके निवास व प्रदेश कार्यालय पर चर्चा की,श्री वलेचा ने प्रदेश अध्यक्ष को स्थानीय संगठन के मुद्दों से अवगत करवाया l साथ ही श्री वलेचा प्रदेश संगठन महामंत्री भगवानदास सबनानी से प्रदेश कार्यालय पर चर्चा की, और जिले की कार्यकर्ताओ की समस्याओ से अवगत करवाया l शीर्ष नेतृत्व के दोनों ही नेताओं ने अजय वलेचा की बात को गंभीरता से सुना और उनके द्वारा दिए गए बिंदुओं पर चर्चा करने का आश्वासन दिया l