मनासा पुलिस ने मंगलवार को 30 कट्टों में भरा 585 किलो डोडाचूरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की। डोडाचूरा की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली व दो मोबाइल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। मनासा थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कंजार्डा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलते ही बख्तूनी घाट पर घेराबंदी की। बिना नंबर के ट्रैक्टर को रोका।
इस दौरान एक व्यक्ति ट्रॉली में भरे कट्टों के ऊपर बैठा था जो पुलिस को देखते ही कूद कर भाग गया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने भी भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल (26) निवासी चोकडी बताया। भागने वाले का नाम लवकुश पिता अमृतलाल मेघवाल निवासी चाैकड़ी बताया।