नीमच ,7 दिसंबर। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर आज आम आदमी पार्टी के नीमच के साथियों ने सायंकाल 4:30 बजे विजय टॉकीज चौराहे पर जमकर आतिशबाजी कर विजयी जश्न मनाया। साथ ही इस ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर आप साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करा कर बधाई दी। इस अवसर पर विजय टॉकीज चौराहे से आने जाने वाले सभी आम नागरिकों का भी मुंह मीठा कराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी एवं आम नागरिको ने भी आप साथियो को बधाई देते हुए 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयी होने की भी अग्रिम शुभकामनाये दी।
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने आप साथियों को बधाई प्रेषित करते हुए दिल्ली नागरिको आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रसंसा की की उन्होंने धर्म राजनीती जगह टैक्स बदले बिजली पानी शिक्षा रोजगार भ्रस्टाचार मुक्त प्रशासन को तवज्जो देते हुए आम आदमी पार्टी को दिल्ली के एमसीडी चुनाव में 134 पार्षदों जिताकर दिल्ली मॉडल मोहर लगा दी। अग्रवाल ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है और भारत को नंबर वन बनाने की और एक कदम है. जिस पर आम आदमी पार्टी निरंतर सीढ़ी दर सीढ़ी मंजिल की ओर बढ़ती जा रही हैं जिसका देश की जनता तहेदिल से साथ दे रही है.
विजय जश्न में आपके नवीन कुमार अग्रवाल, चंद्रश सेन बालचद वर्मा ,विनोद कुमार पवार, लक्ष्मीनारायण तोतला, अश्विन बंसल ,सुरेश शर्मा ,शबनम कुरेशी ,मधुबाला राजोरा, सुल्ताना बी, पवन शर्मा, लविश कनौजिया, सुनील नागदा, जाबिर खान ,सुनील जैन, जतिन राजौरा , पुष्पेंद्र सिंह राठौर , रवि थदानी एवं अन्य साथी उपस्थित थे.