KHABAR : जीरन पुलिस ने पिपलिया जागीर, धामनिया जागीर पठारिया के जंगल में दी दबिश, अवैध शराब बनाने वाले शिवलाल को किया गिरफ्तार, 1,000 लीटर लहान भी किया नष्ट, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 8, 2022, 11:15 am Technology

जीरन । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में जीरन पुलिस के द्वारा पिपलिया जागीर, धामनिया जागीर पठारिया के जंगल अवैध शराब बनाने हेतु उपयोग में लाये गये महुए का करीबन 1,000 लीटर लहान नष्ट किया गया एवं अप क्र 357/22 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी शिवलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 30 साल निवासी कारची थाना जीरन से अवैध 05 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में सुनि चेनसिंह सोलंकी, प्रआर अकिव मेव, प्रआर 82 अमित भावसार, प्रआर 365 रामप्रसाद शर्मा, आर 71 राजाराम जाट, सैनिक बलवन्तसिंह का प्रतिनिधित्व योगदान कर रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });