चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने NDPS की कार्रवाई करते हुए 108 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया। पुलिस ने डोडाचूरा लेकर जा रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी यह माल नीमच से भरकर चित्तौड़गढ़ के कपासन तहसील की तरफ लेकर जा रहे थे लेकिन पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए की बताई जा रही है।
प्रारंभिक तौर पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों पहली बार ही तस्करी का काम कर रहे थे। दोनों को कैरियर के हिसाब से ही काम सौंपा गया था।