KHABAR : रतनगढ़-सिंगोली मार्ग हुआ बंद, एमपीआरडीसी का बड़ा निर्णय, 12 दिसम्बर से आगामी आदेश तक आवाजाही रहेगी अवरुद्ध, परिवर्तित रूट का करना होगा उपयोग।

MP 44 NEWS December 12, 2022, 11:33 am Technology

सिंगीली। रतनगढ़-सिंगोली मार्ग पर रतनगढ़ घाट पर सड़क निर्माण का कार्य चालू है। इसलिए आगामी आदेश तक रतनगढ़-सिंगोली मार्ग को बंद करने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीआरडीसी लिमिटेड ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सिंगोली मार्ग के रतनगढ़ घाट का सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। गहरी खुदाई होने के कारण जनहानि की दृष्टि से घाट में वाहन कि आवाजाही दिनांक 12 दिसम्बर 22 से अग्रिम आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। आमजन एवं यात्रियों को सिंगोली यात्रियों को आवागमन में दिक्कत न हो इसलिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर सकते है और गंतव्य स्थान पहुँच सकते है। परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ से सिंगोली जाने के लिए- रतनगढ़ से आलोरी-आलोरी से जावदा निम्बडी, जावदा निम्बडी से बस्सी फंटा-बस्सी फंटा से दोलतपुरा खुर्द, दौलतपुरा खुर्द से परलाई-परलाई से ताल, ताल से आगे की ओर, परिवर्तित मार्ग डिकेन (दूध तलाई, दडोली) से सिंगोली जाने के लिए- डिकेन से (दूधतलाई,दडोली) मार्ग से रामनगर होकर जाट जाट से बेगूं-बेगूं से सिंगोली। आमजन और यात्री उपरोक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });