नीमच । जीरन के दक्षिण मंडल में 95 लाख की लागत के सड़क व डोम के बमोरी पावटी रोड का ग्राम पावटी में 11.00 बजे भूमि पूजन एव दोपहर 01.00 बजे जीरन में डोम का भूमिपूजन में विधायक दिलीप सिंह परिहार के करकमलों द्वारा किया जाएगा । जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष शारदाबाई मदनलाल धनगर व मंडल अध्यक्ष मधुसूदनजी राजोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी आमजनों एवं कार्यकर्ताओ से उपस्थित हो विकास श्रृंखला के साक्षी बनने की अपील की । उक्त जानकारी भाजपा दक्षिण मण्डल महामंत्री किशन अहिरवार व शुभम शर्मा ने दी।