पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पेरोल से फरार व अपराधों में फरार
आरोपीयों की गिरफ्तारी हैतु अभीयान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी थाना
प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था
जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच, श्री एसएस कनेष व एसडीओपी
महोदय मनासा सुश्री यषस्वी षिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा
निरीक्षक श्री आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा
हत्या के प्रकरण में केन्द्रीय जेल उज्जैन से पेरोल से फरार आरोपी को
गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है।
थाना मनासा के अपराध क्रं 212/1998 धारा 302,34 भादवि में सजायाप्ता
आरोपी गोकुल पिता देविलाल गुर्जर नि0 खेडाकुषालपुरा को आजीवन कारावास से
दण्डीत किया गया था जो केन्द्रीय जेल उज्जैन में सजा भुगत रहा था जिसे
श्रीमान महानिदेषक जेल एवं सुधारात्मक सेवाऐं म0प्र0 भोपाल द्वारा
प्रसारित अस्थाई मुक्ति पत्र क्रं 6060/02.03.2022 के पालन में दिनांक
07.04.2022 से दिनांक 22.04.2022 तक के लिये 15 दिवस अस्थाई पेरोल पर
छोडा गया था जिसे दिनांक 22.04.2022 को पुनः केन्द्रीय जेल उज्जैन में
प्रवेष होना था जो नीयत दिनांक को जेल में प्रवेष न कर फरार हो गया था
जिस पर थाना भेरूगढ जिला उज्जैन में अपराध क्रं 178/2022 धारा 31 डी बंदी
अधिनीयम व धारा 109 भादवि के तहत प्रकरण पंजिबध्द किया गया था तथा आरोपी
की तलाष की जा रही थी।
दिनांक 13.12.2022 को थाना मनासा पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर
कार्यवाही करते हुए आरोपी गोकुल पिता देविलाल गुर्जर उम्र 43 साल नि0
खेडा कुषालपुरा को पकडा गया है। जिसे पुनः केन्द्रीय जेल भेरूगढ उज्जैन
दाखील किया जावेगा।
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक आरसी दांगी, प्रआर विजय गुनेरा,
आरक्षक अनिल धाकड, सेनिक मोहनसिंह सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा।