मनासा शहर के बीचों-बीच स्थित रामेश्वरम कालोनी के मालिक भूमाफिया बबलु लाहोटी ने अपने पिता रामेश्वर लाहोटी के नाम से करीब 5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कालोनी विकसित की। कॉलोनी में भूखंडों को बेचते समय भूमाफिया ने जनता को कागजों में बडे-बड़े सपने दिखाए लेकिन धरातल पर परिणाम कुछ और ही है।
वर्ष 2016 में विकसित की कॉलोनी में अभी भी जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं नतीजा कालोंनी प्रशासन के लिए मुसीबत बनी हुई है। मामले में नपा द्वारा भूमाफिया रामेश्वर पिता आनन्दीराम लाहोटी को नोटिस थमाकर जवाब मांगा,लेकिन नोटिस के एक सप्ताह से अधिक समय बित जाने के बाद भी भूमाफिया ने नोटिस का जवाब देना उचित नहीं समझा ऐसे में नपा ने कॉलोनाइजर के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है।
मनासा के दो भूमाफिया को न्यायालय ने सुनाई सजा
बता दे कि हाल ही में मनासा न्यायालय द्वारा वर्ष 2011 के एक पुराने मामले में अवैध कालोनी काटने को लेकर दो भूमाफिया मनोज पिता रामलाल छाबडा उम्र 65 वर्ष व सुभाष पिता मोतीलाल छाबडा उम्र 65 वर्ष दोनों निवासी उषागंज कालोनी मनासा को तीन-तीन वर्ष की सजा एवं 10-10 हजार रूपए के जुर्माने से दंडित किया गया। जबकि भूमाफिया बबलु लाहोटी हमेशा पिता के स्वास्थ्य का बहाना बताकर येनकेन प्रकार मामले को टालम टोल करते हैं। ऐसे में जनता को न्यायालय के फैसले से उम्मीद जगी है जो लाहोटी के खिलाफ भी वर्ष 2011 फैसले के जैसा इंतजार कर रही है।
मनासा नगर में 16 अवैध कॉलोनी
वही मनासा नगर में करीब 16 कॉलोनियां पूर्ण रूप से अवैध हैं इनमें कॉलोनाईजर द्वारा जनता को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी गई हैं। साथ ही उटान एण्ड कंट्री के नियमों के तहत कालोनियों का निर्माण नहीं किया गया। ऐसे में नगर की 16 कालोनियां पूर्ण रूप से अवैध होकर इन कॉलोनियों के रहवासी आए दिन नगर परिषद से विमिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग करते हैं नतीजा कॉलोनी अवैध होने के कारण नप रहवासियां को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाती।
बगीचे की जमीनों को भी बेच दिया
बता दें कि मनासा में भूमाफियों द्वारा जमकर चांदी काटी जा रही है। भूमाफियाओं द्वारा कालोनी के अन्दर स्थित बगीचे की जमीनों को बेच कर शहर की अधिकतर कच्ची कालोनियों में भूमाफियाँ ने बगीचे की जमीन पर प्लाट काट उन्हें बेच दिया इसका सबसे बड़ा उदाहरण नगर की एमआईजी कालोनी, इसमें कालोनाईजर ने जनता को नक्शे में 50 बाय 50 की जो जमीन बगीचे की बताई गई थी, वर्तमान में वहां पर भूमाफियों ने प्लाट काट दिए साथ ही कुछ कॉलोनियों में रास्ते की जमीन पर भी प्लॉट का आवंटन कर दिया इसका उदाहरण नगर के रामपुरा रोड स्थित छीपा कालोनी है, जहा मौके पर 100 प्लाट है। लेकिन भूमाफियाओं ने रजिस्ट्री 150 प्लाट की करवा दी हैं।
भूमाफियों ने रास्ते की जमीन भी बेच दी ऐसे में प्लाट खरीदने वाले को पता ही नहीं चलता कि रास्ता कहा है और प्लाट कहां, ऐसे में रहवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। नगर की हिरातेली, मून्दडा, रामेश्वरम, कृष्णा नगर, न्यू काबरा, अल्हड़ काबरा, जीवन नगर, एमआईजी कालोनी सहित कुल 16 कॉलोनियां अवैध हैं जिनके खिलाफ नप सख्त कार्रवाई कर रही है।
इस मामले नगर परिषद मनासा सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि हमने सात दिवस का समय दिया था, लेकिन रामेश्वरम कालोनी के मालिक का अभी कोई जवाब नहीं आया है। यदि कॉलोनाइजर कालोनी को वैध करने की कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ हमारे द्वारा थाने में एफआईआर करवाई जाएगी नगर में करीब 16 कॉलोनियां अवैध हैं।