नीमच। ग्राम पंचायत बमोरी के पावटी के ग्रामीण अब कच्ची सड़क से नही पक्की सड़क पर चल सकेंगे और धूल मिट्टी से इन्हें मुक्ति मिल सकेगी। दरअसल लगभग 97 लाख की लागत से यहां अब जल्द ही नई और पक्की सड़क बनाकर तैयार होगी, जिसका भूमिपूजन मंगलवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने अतिथियो के साथ ग्रामीणजनों की उपस्थिति में किया. इसके साथ ही यहां 7 लाख की लागत से आंगनवाड़ी भवन का पूजन भी किया गया है. देखा जाए जाए मंगलवार का दिन ग्राम पंचायत बमोरी के पावटी के ग्रामीणों के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस दिन करीब 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्य का भूमिपूजन गाँव मे हुआ. गौरतलब है कि लगभग 1 किलोमीटर की इस सड़क पर लंबे समय से निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी ऐसे में अब इस निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का सम्मान स्थानीय सरपंच दिलीप चौहान व जनप्रतिनिधियों ने किया जिसके बाद विधि विधान से नीमच विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष ने भूमिपूजन किया,मण्डल अध्यक्ष मधु सूदन राजौरा ने स्वागत भाषण दिया ।
इस मौके पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि देश की जान गाँव मे बसती है और गाँव के विकास से ही देश का विकास संभव हो पाएगा। पहले बेटी बड़ी होने पर माता-पिता को उसके विवाह की चिंता होती थी अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में किया जा रहा है भाजपा सरकार ने पावटी में 100 से अधिक निशुल्क गैस कनेक्शन देने का काम किया, कच्चे मकानों को पक्के मकानों में बदला, पहले घर में कोई बीमार हो जाता तो माता-पिता अपने जेवर गिर में रखकर उसका इलाज कराते थे लेकिन आज आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का इलाज निशुल्क हो रहा है, किसानों को बिजली पानी देने का काम किया। कोरोना हमारे कार्यकर्ताओं ने भूखों को भोजन कराने, पैदल जाने वाले मजदूरों को चप्पल पहनाने और करोड़ों भारतीयों को निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम किया इन्हीं सब जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और गरीबों की दुआओं की वजह से चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हैं।
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष शारदा मदन लाल धनगर, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार,जनपद सदस्य शिव बैरागी, मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा, महामंत्री किशन अहिरवार, लक्षमण सिंह भाटी, मेहर सिंह जाट,दुर्गाशंकर मेघवाल, नवीन खारोल, राजू सेन, दुर्गा शंकर बैरागी, लालसिंह रावत,दिलीप सुथार,मुकेश जाट, मनोहर सिंह सोलंकी,मधु बापू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा एवं आभार सरपंच दिलीप चौहान द्वारा किया गया।
उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा द्वारा दी गई।