नीमच कृषि मंडी में पोस्ता नीलामी बीते 04 माह से बंद पड़ी है। काफी जद्दोजहद और हाई प्रोफाइल मीटिंग के बाद भी नतीजा सिफर रहा है। अब इसको लेकर मंडी बोर्ड सख़्त हो गई है। और व्यापारियों को मंडी में पोस्ता नीलामी के आदेश दिए गए है। साथ ही चेतावनी भरे लहजे में सात दिन के भीतर लाइसेंस रद्द करने के आदेश पारित किया। जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इधर व्यापारियों को सीबीएन का भी डर सता रहा। सीबीएन ने कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ ही कई व्यापारियों को एनडीपीएस मामले में लपेटा है। जिसके बाद से ही नीमच व्यापारियों के लिए पोस्ते का व्यापार गले की फांस बन गया है। अब एक तरफ लाइसेंस रद्द की कार्यवाही दूसरी तरफ सीबीएन का डर। बीच में व्यापारियों की आखिर क्या भूमिका रहती है यह विचारणीय प्रश्न है।