नीमच-पूर्व मंडी,जनपद अध्यक्ष किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर ने मप्र के राज्यपाल के नाम ज़िला कलेक्टर को मुलाक़ात कर किसानों की समस्याओ के निराकरण करने हेतु ज्ञापन पत्र दिया ।ज्ञापन में कहा कि नीमच ज़िले में यूरिया खाद वितरण को लेकर पिछले कई दिनों से समस्या आ रही है ।ज़िले के खाद विक्रेता व्यापारियों द्वारा यूरिया खाद का भंडारण किया हुआ है,एवं क़रीब 100 रुपये प्रति बैग ऊँचे दाम पर विक्रय किया जा रहा है .सहकारी संस्थाओं में खाद उपलब्ध न होने के कारण किसान भाईयो को मजबूरी में खाद ऊँचे दाम पर ख़रीदना पड़ रहा है ।साथ ही कृषि कार्य हेतु अनावश्यक सामग्री का विक्रय भी यूरिया खाद के साथ व्यापारियों द्वारा आवश्यक रूप से किया जा रहा है ,एवं किसान भाईयो को लेने को मजबूर किया जा रहा है ।ज़िले के खाद विक्रेता ऊँचे दामो पर यूरिया खाद का विक्रय कर ,मुनाफ़ा खोरी कर रहे है ।
सोसायटी द्वारा डिफ़ाल्टर किसानों को भी यूरिया खाद का विक्रय नहीं किया जा रहा है एवं अन्य किसान भाई जो सहकारी संस्थाओं के सदस्य नहीं है उन्हें भी सोसायटी द्वारा खाद नहीं दिया जा रहा ।श्री गुर्जर ने माँग करी कि ऐसे किसान भाईयो को भी नगद भुगतान कर यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाये ,यह शीघ्र सुनिश्चित करे ।
प्रदेश की भाजपा सरकार खाद व्यापारियों से मिलीभगत कर किसानों का शोषण कर रही है ।कांग्रेस जन माँग करते है कि अन्नदाता किसानों को खेती में आ रही उपरोक्त समस्याओं का तुरंत निराकरण कर राहत प्रदान की जाये एवं मुनाफ़ाखोर व्यापारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये ।
ज्ञापन की माँगो पर तुरंत कार्यवाही करवाने का आश्वासन ज़िलाधीश महोदय द्वारा दिया गया इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी नीमच अध्यक्ष मुकेश कालरा ज़िला महामंत्री ओम शर्मा पार्षद हरगोविंद दीवान ,विक्रम घेघंट भी उपस्थित रहें ।