KHABAR : खाद्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड एंव बस स्टैंड क्षेत्र में की छापेमार कार्यवाही, घरेलू गैस के अवैध दुरुपयोग करते हुए 08 होटलों से 13 नग घरेलू गैस सिलेंडर किए जब्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 14, 2022, 7:46 pm Technology

मंदसौर . प्रमुख सचिव (खाद्य) उमाकांत उमराव साहब एंव संचालक (खाद्य ) दीपक सक्सेना सर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर गौतम सिंह साहब के मार्गदर्शन एंव जिला आपूर्ति अधिकारी आर सी जांगड़े के नेतृत्व में दिनांक 14/12/20220 को खाद्य विभाग मंदसौर की टीम द्वारा मंदसौर शहर के स्टेशन रोड एंव बस स्टैंड क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए घरेलू गैस के अवैध दुरुपयोग करते पाए जाने पर दिल्ली दरबार बस स्टैंड, श्याम भोजनालय स्टेशन रोड, श्रीनाथ होटल पुराना बस स्टैंड आदि कुल 08 होटलों से 13 नग घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए जिला आपूर्ति अधिकारी आर सी जांगड़े द्वारा बताया गया कि उक्त सभी होटल संचालको द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए शासन को राजस्व की हानि पहुचाई गई है उक्त सभी होटल संचालको के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कि जा रही है घरेलू गैस के अवैध भंडारण एंव दुरुपयोग करने वालो पर इसी प्रकार निरन्तर कार्यवाही चलती रहेगी आज हुई छापामार कार्यवाही में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह चंद्रावत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आराधना खड़िया तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनमोल जैन का सरहानीय योगदान रहा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });