BIG_NEWS : कलेक्टर मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता व एसपी सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, नीमच के 3 मार्गों पर सिटी बस का होगा संचालन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 15, 2022, 11:17 am Technology

नीमच। पूर्व में कभी शहर के प्रमुख मार्गों पर यात्री परिवहन के लिए नगर सेवा टेम्पो का संचालन होता था, लेकिन जब से रेलवे लाइन का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन हुआ है तब नगर सेवा की सुविधा लगभग बंद सी हो गई है। वर्तमान में यह मुद्दा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा, जिस पर निर्णय लिया गया कि अमृत सिटी योजना के अंतर्गत शहर के तीन प्रमुख मार्गों पर सिटी बस का संचालन किया जाएगा। बुधवार शाम कलेक्टर मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता व एसपी सूरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक के एजेंडे में शामिल विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख रुप से जवासा फंटे पर गुप्ता नर्सिग होम के पास और ज्ञानोंदय रोड के सामने रम्बल स्ट्रीप का निर्माण किया जाना। मनासा नाके से मालाखेड़ा के बीच सड़क किनारों की झाडियों की कटाई छटाई की जाए। सड़क निर्माण विभाग द्वारा यातायात जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा के स्लोगन लिखे बोर्ड लगाए, हिगोरिया फाटक से हवाई पट्टी होते हुए चीताखेड़ा, भाटखेड़ा-नीमच-डूगलावदा होते हुए जावद फंटा के सड़को के शोल्डर्स की मरम्मत की जाए। जेतपुरा फंटा का अतिक्रमण को हटाया जाना। एसएफएस स्कूल के पास दोनों ओर से चलने वाले वाहनो के लिए विद्यार्थी साइन बोर्ड व रम्बल स्ट्रिप बनाया जाए। इसके अलावा अमृत सिटी योजना अंतर्गत नगर के प्रमुख मार्ग बस स्टैंड से फवारा चौक होते हुए मैसी शोरूम चौराहा, ग्वालटोली, कलेक्ट्रेट, कनावटी, डूंगलावदा, जावद फंटे तक सिटी बस चलाई जाए रेलवे स्टेशन से किलेश्वर मंदिर, सरदार पटेल चौराहा सीआरपीएक रोड, चौपड़ा चौराहा, गुरुद्वारा, नगरपालिका कार्यालय, लायन डेन तिराहा,अम्बेडकर मार्ग, मेसी शोरूम चौराहा, डाक बंगला,भगवानपुरा पीजी कॉलेज व जेतपुरा फंटे तक तथा भाटखेडा फंटे से जमुनियाकलां, हिंगोरिया होते हुए बस स्टेण्ड से मुलचंद मार्ग,शंकर आईल मिल तिराहा,चर्च के सामने, अल्कोलाइड फैक्टरी, चौकन्ना बालाजी से गर्ल्स कॉलेज पुरानी नगर पालिका से होते हुए सेंट्रल स्कूल व किलेश्वर गैट से रेलवे स्टेशन तक सिटी बस का संचालन किया जाए। बैठक में चर्चा के दौरान यह बात भी उठी थी कि प्रदेश के अन्य बडे़ शहरों में अमृत सिटी योजना के तहत सिटी बस और संचालन होता है ऐसे में नीमच में भी किया जाए। जिस पर नपा अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार मामले से नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा और योजना का प्रस्ताव परिषद में पारित कर शासन को भेजा जाएगा ताकि इस संबंध में उचित सहयोग प्राप्त हो सके। बैठक में तय किया गया कि सुरक्षा सुरक्षा समिति की ओर से भी सिटी बस का संचालन करने नगर पालिका को प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर नेहा मीना,आरटीओ रितु अग्रवाल,यातायात थाना प्रभारी सूबेदार मोहन भर्रावत, नगरपालिका, स्वास्थ विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग,पीडब्लूडी,ग्रामीण यांत्रिकी विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });