नीमच-भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उपप्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72 वी पुण्यतिथि पर सीआरपी चौराहा स्थित प्रतिमा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच शहर के तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये । प्रदेश कांग्रेस सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को नवीन भारत का निर्माता कहा जाता है उनके साहसिक कार्यों की वजह से उन्हें लौह पुरुष एवं सरदार जैसी उपाधि से नवाज़ा गया,आज़ाद भारत को एकजुट करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।बारडोली सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के पश्चात् उन्हें महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की थी ।
नीमच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कालरा ने कहा सरदार पटेल का भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा,स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा ।उन्होंने क़रीब 562 रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण कर भारतीय एकता का निर्माण किया ,अखंड भारत के निर्माण में सराहनीय योगदान देने वाले महापुरुष की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन करते है ।प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार ने नमन कर भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ ही भारतीय सिविल सेवा की निरन्तरता को क़ायम रखने वाले निर्णायक व्यक्ति थे ।
प्रदेश सचिव अनिल चौरसिया ने कहा किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे ।नगर पालिका भूली सरदार पटेल की प्रतिमा की साफ़-सफ़ाई करना ज़िला महामंत्री ओम शर्मा ने नपा पर तीखा प्रहार कर कहा की आज देश के लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर नगर में स्थापित एक मात्र प्रतिमा की सफ़ाई करना भी भूल गई यह पूरे शहर के लिये शर्मनाक बता है..देश के महापुरुषों का अपमान है हम इस कृत्य की निंदा करते है ।
इस अवसर पर ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर,ज़िलाध्यक्ष अजा महेश वीरवाल,ज़िला प्रवक्ता बृजेश मित्तल पार्षद योगेश प्रजापति ज़िला महामंत्री दीपक चौधरी,मनोहर अम्ब पार्षद प्रतिनिधि बलवंत यादव ,मो हुसैन कारपेंटर ,शराफ़त हुसैन,धर्मेंद्र परिहार,अमर सिंह जयंत ,भगत वर्मा ,मनोहर चौरसिया,डा.राकेश वर्मा,ललित शर्मा ,डा इमरान ,बद्री आचार्य ,मदन धानुका ,जावेद दुरानी ज़िलाध्यक्ष एनएसयूआई,महेश यादव ,इलियास क़ुरैशी ,मनीष कदम ,विक्रम घेंघट ,बबलू शर्मा ,कौशल तिवारी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।