नीमच। वर्तमान में नगरपालिका नीमच में एक पद और दो सीएमओ की स्थिति बनी हुई है। हालातों के मद्देनजर भाजपा पार्षदों का एक गुट वर्तमान सीएमओ गरिमा पाटीदार को हटाने को लेकर विशेष सम्मेलन लाने की जुगत में है जबकि दूसरा गुट स्टैंड की स्थिति में हैं।
विशेष सम्मेलन बुलाने के लिए बीते कुछ दिनों से कांग्रेसी पार्षदों की भी मान-मनुहार का दौर जारी है सूत्रों के अनुसार कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने विशेष सम्मेलन के आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए थे, पर इस मामले में जब कांग्रेस में मामला उछला, तो कांग्रेस के जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यह भाजपा पार्षदों और नगर पालिका अध्यक्ष का अंदरुनी मेटर है, इसमें कांग्रेसी पार्षद की भूमिका तटरस्थ की रहे।
इसे देखते हुए एक विह्प जारी की जाए और सभी कांग्रेसी पार्षदों को मामले से दूर रहने की हिदायत दी जाए और उन्हें निर्देश दिए जाए कि वे किसी भी तरह इस आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं करें।
गुरुवार शाम इस बात की खबर जब कांग्रेस के उन पार्षदों को मिली जिन्होंने आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिए थे, तो उन्होंने तत्काल हस्ताक्षर कराने वाले और भाजपा के उन पार्षदों को फोन लगाया जो हस्ताक्षर करा कर गए थे। उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया कि यह पार्टी का मेटर है हम पार्टी की गाइडलाइन के विपरीत नहीं जा सकते हैं हमारे नाम तत्काल हटाया जाएं,अन्यथा हम कलेक्टर के समक्ष बयान बदलने को मजबूर होंगे, इसे देखते हुए संबंधितों ने कांग्रेसी पार्षदों के हस्ताक्षर और सील पर व्हाइटनर लगाकर उसे मिटा दिया।
इस मामले में वार्ड क्र. 4 की कांग्रेस पार्षद नजमा बी हुसैन कारपेंटर ने बताया कि सीएमओ पाटीदार के खिलाफ विशेष सम्मेलन को लेकर मेरे द्वारा पूर्व में सहमति प्रदान की गई थी लेकिन हमारे कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी ने इस आपत्ति जताई और निर्देशित किया कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है हमे इसमें हस्तक्षेप नही करना है,इसलिए सहमति पत्र पर नाम व हस्ताक्षर हटाए गए।