प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य तत्‍काल पूर्ण करवाये-श्री अग्रवाल , पढे खबर

December 19, 2022, 7:28 pm Technology

नीमच 19 दिसंबर 2022, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्‍वीकृत आवास निर्माण के कार्य त्‍वरित गति से पूर्ण करवाये। जो आवास छत लेवल तक हो गये है, उनका कार्य इसी सप्‍ताह पूर्ण करवाएं। साथ ही पी.एम.स्‍वनिधि योजना के तहत बैंको को प्रस्‍तुत प्रकरणों में समन्‍वय कर, स्‍वीकृति एंव वितरण की कार्यवाही करें। य‍ह निर्देश कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी सीएमओं की बैठक में शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की निकायवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण सुश्री आंकाक्षा करोठिया सहित सभी सीएमओं उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने आयुष्‍मान निरामय योजना के तहत नगरीय निकायवार आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए‍, कि सभी सीएमओं अपने क्षैत्र के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड बनवाना इसी सप्‍ताह सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने कहा, कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्‍मान कार्ड से वंचित ना रहे। बैठक में कलेक्‍टर ने स्‍वरोजगार योजना के तहत बैकों को प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण एवं वितरित प्रकरणों, समूह ऋण योजना के तहत प्रस्‍तुत प्रकरण, स्‍वीकृत प्रकरण एंव वितरण की निकायवार समीक्षा की। उन्‍होने स्‍व-सहायता समूह गठन का कार्य निर्धारित लक्ष्‍य के अनुरूप पूरा करवाने के निर्देश भी नगरीय निकायों को दिए। कलेक्‍टर ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों के पंजीयन का सत्‍यापन कार्य एक सप्‍ताह में पूरा करवाने, के निर्देश सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ को दिए। बैठक में कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा निर्माण विभागों व्‍दारा संचालित निर्माण कार्यो, की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। उन्‍होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर, तालाब निर्माण के कार्य लक्ष्‍य अनुरूप तत्‍काल प्रारंभ करवाए और प्रांरभ कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाएं। उन्‍होने पंचायतों के माध्‍यम से संचालित विभिन्‍न निर्माण कार्यो को भी समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });