नीमच 20 दिसंबर। 2023 के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी कमर कस के मैदान में उतर चुकी हैं. जिसके अंतर्गत संपूर्ण नीमच जिले में जगह जगह आम आदमी पार्टी टेबल लगाकर सदस्यता अभियान संचालित कर रही है ।ऐसा ही एक सदस्यता अभियान आज वार्ड नंबर 19 में चौरसिया हॉस्पिटल के सामने आप की वार्ड अध्यक्ष श्रीमती शबनम कुरेशी की अध्यक्षता में चौक में लगाया गया। दिल्ली के बिजली ,पानी, शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार, महिलाओं के सम्मान के मॉडल को देखते हुए लोगों में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के लिए अति उत्साह है उसी उत्साह से प्रेरित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।मात्र 2 घंटे में सदस्यता अभियान के दौरान वार्ड नंबर 19 से 21 सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर 2023 में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। आज की सदस्यता अभियान में आप गे नवीन कुमार अग्रवाल बालचद वर्मा ,श्रीमती राजेंद्र कौर, चित्रा कुमारी शर्मा ,वार्ड नंबर 19 की वार्ड अध्यक्ष शबनम कुरेशी ,शिवकुमार मेवाड़ी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।