BIG_NEWS : शुभ मंगल सावधान ! वाट्सएप पर शादी का निमंत्रण, डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक, पढ़े खबर

MP44NEWS November 18, 2024, 11:55 am Technology

इंदौर - शादियों का सीजन शुरू होते ही साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाल लिया है। शातिर ठग अब वाट्सएप पर ई-कार्ड भेज रहे हैं। जैसे ही फाइल डाउनलोड करते हैं, मोबाइल हैक हो जाता है। 12 नवंबर से अब तक क्राइम ब्रांच में 6 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। 4 पीड़ितों से 8 लाख रुपए ठग लिए हैं। कुछ मामलों में अपराधियों ने कॉन्टैक्ट लिस्ट व फोटो गैलरी हैक कर फोटो मार्फिंग कर बदनाम करने का प्रयास किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोदिया ने बताया, एपीके फाइल भेजकर ठगी का ये नया ट्रेंड है। कई एंड्राइड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अंजान या परिचितों के नंबरों से आए ई-कार्ड सीधे डाउनलोड कर लेते हैं। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और ठगी कर रहे हैं। ऐसे ई-कार्ड, निमंत्रण या ई-पत्रिकाएं आपके पास आए तो पहले नंबर चेक करें। परिचित हो तो उनसे संपर्क करें फिर डाउनलोड करें। यदि एपीके लिखा है तो डाउनलोड न करें। एक मामले में ऐसी ही सूझबूझ से ठगी की वारदात को रोका भी गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });