BIG_NEWS : ज्वेलर को तलाश नहीं कर पाई पुलिस, टीआई को नोटिस, एसपी और एसोसिएशन ने घोषित ने किया इनाम, पढ़े खबर

MP44NEWS November 18, 2024, 2:40 pm Technology

रतलाम के 7 सर्राफा व्यापारियों का करीब 3 करोड़ रुपए का सोना लेकर फरार हुए ज्वेलर्स जीवन सोनी को एक माह से अधिक समय हो गया है। अभी तक पुलिस आरोपी ज्वेलर्स की तलाश नहीं कर पाई है। ज्वेलर्स की तलाश के लिए सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने 1 लाख रुपए तो एसपी अमित कुमार ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी की तलाश के लिए एसआईटी भी बनाई है। आरोपी ज्वेलर्स के बारे में किसी प्रकार से कोई जानकारी हासिल नहीं करने पर एसपी ने माणकचौक थाना प्रभारी को शोकाज नोटिस भी थमाया है। बता दे कि 8 अक्टूबर की दोपहर ज्वेलर्स जीवन सोनी द्वारा सर्राफा व्यापारियों से अपनी दुकान में ग्राहकों को दिखाने के लिए सोने के गहने मांगे और वापस नहीं किए। रात तक व्यापारी जीवन का इंतजार करते रहे। लेकिन वह नहीं लौटा। तब सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने उसी रात माणकचौक थाना में शिकायत की। करीब 4 किलो सोना लेकर भागने वाले सर्राफा व्यापारी जीवन सोनी (40) निवासी कल्याण नगर रतलाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। तब से लेकर आज तक ज्वेलर्स जीवन का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शुरूआत में तलाश की। फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });