नीमच । जिले के कांग्रेस नेता तरुण बाहेती व उनके मित्र मंडल ने राजस्थान के उदयपुर में बीते 9 माह में नीमच जिले के करीब 250 मरीजों को उदयपुर में ब्लड मुहैया करा कर उनके अमूल्य जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री बाहेती व टीम के कार्यों से जिले के कई नागरिकों के प्राणों की रक्षा हुई है । वर्तमान में टीम तरुण बाहेती की राजस्थान के उदयपुर में मदद की पहल निरंतर जारी है । मालवा-मेवाड़ की सीमा बसे नीमच जिला मप्र का अंतिम छोर है। यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं के हालात किसे छुपे हुए नहीं है। जिले के अधिकांश नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राजस्थान के उदयपुर शहर पर निर्भर है, लेकिन पूर्व में उदयपुर में नीमच जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारी परेशान होना पड़ता था। उन्हें सर्वाधिक परेशानी उदयपुर में ब्लड का इंतजाम करने में होती थी। जिले के नागरिकों और जरूरतमंद मरीजों की इस परेशानी को जिले के युवा कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने समझा और उदयपुर की सबसे बड़ी सरल ब्लड बैंक से संपर्क कर समस्या के समाधान के लिए चर्चा की। और सरल ब्लड बैंक से जिले के नागरिकों व जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी औपचारिकता व परेशानी के ब्लड मुहैया कराने की योजना बनाई । सरल ब्लड बैंक उदयपुर से चर्चा के बाद श्री बाहेती ने समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से 13 मार्च 2022 को नीमच शहर के माहेश्वरी भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया और डोनेशन में प्राप्त ब्लड उदयपुर में नीमच जिले के नागरिकों और जरूरतमंद मरीजों मुहैया कराने तरुण बाहेती मित्र मंडल ने ब्लड डोनेशन शिविर के बाद नीमच के समाजसेवियों के 7 सदस्यों के मोबाइल नंबर हेल्प लाइन के रूप में जारी किए और जिले के नागरिकों और जरूरतमंद मरीजों से आव्हान किया गया कि उन्हें उदयपुर में ब्लड की जरूरत हो तो वे संपर्क करें । उन्हें बिना किसी अधिक औपचारिकता व रिप्लेसमेंट के उदयपुर में ब्लड मुहैया कराया जाएगा । मार्च 2022 से शुरू किए गए मदद के इस सिलसिले को करीब 9 माह की अवधि में एक रिकॉर्ड के रूप में टीम तरुण बाहेती ने पूरा किया और अब तक 250 जरूरतमंदों को उदयपुर में ब्लड मुहैया कराया गया है। इस संबंध में कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने बताया कि 13 मार्च 2022 को जिले के नागरिकों व जरूरतमंद मरीजों की परेशानी को दूर करने का निश्चय किया था। जिसके तहत नीमच के माहेश्वरी भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 205 यूनिट रक्तदान हुआ था। मार्च 2022 से दिसंबर 2022 तक करीब 9 माह की अवधि में उदयपुर में जिले के करीब 250 नागरिकों व जरूरतमंद मरीजों को ब्लड मुहैया कराया है, इस कार्य से कई नागरिकों व जरूरतमंद मरीजों की जीवन रक्षा का कार्य हुआ है। मेरा व टीम का उद्देश्य सेवा कार्य करना है और हमारा यह पुनीत सेवा का कार्य निरंतर जारी है । पहले और अब में यह अंतर आया- श्री बाहेती ने बताया कि पूर्व में जिले के नागरिकों और जरूरतमंद मरीजों को उदयपुर में ब्लड के लिए काफी परेशान होना पडता था और उन्हें रिप्लेसमेंट में ब्लड देना होता था। रिप्लेसमेंट में ब्लड देने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदारों को उदयपुर बुलाना पडता था, जिससे समय और धन की हानि होती थी। साथ ही कई बार परिजन व रिश्तेदार समय पर उदयपुर नहीं पहुंच पाते थे । इस कारण मरीज का इलाज कराने के लिए ब्लड के लिए परिजन परेशान होते थे लेकिन अब हम सरल ब्लड बैंक एवं अन्य ब्लड बैंक से बिना रिप्लेसमेंट के जिले के नागरिकों व जरूतमंद मरीजों को राजस्थान के उदयपुर में ब्लड मुहैया करा रहे हैं, इस कार्य से जिले के नागरिकों व जरूरतमंद मरीजों की ब्लड के लिए परेशानी बेहद कम हो गई है या यूं कहे कि लगभग खत्म हो गई है । मदद के बदले सिर्फ यह अपील- एक पहल मानवता के नाम शुरू करने के बाद कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने जिले के नागरिकों से शुरुआत से ही अपील की है कि उदयपुर में ब्लड प्राप्त करने के बाद संबंधित नागरिक व जरूरतमंद मरीज परिजन भी मानवता का परिचय देते हुए जिला अस्पताल नीमच के परिसर में स्थित रेडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान अवश्य करें । आपका एक यूनिट रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है।