नीमच - प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री का प्रबंधन mpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।इसका उद्देश्य यह है,कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकें, नियमानुसार पात्रता होने पर 30 मिनिट में राशि किसानों को प्राप्त हो सके। इसके माध्यम से पी.एम. किसान योजना हेतु आवेदन भी किया जा सकेगा। पी.एम.किसान योजना हेतु फार्मर आईडी को दिसम्बर 2024 से अनिवार्य किया गया है। कृषक स्वयं अथवा पटवारी फार्मर आईडी बनाये जाने की कार्यवाही कर सकते हैं। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन भी संबंधित पटवारी द्वारा किया जा सकता है । किसान भी उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित कर सकते हैं। आगामी समय में फार्मर आईडी अन्य योजनाओं में भी अनिवार्य होगी। फार्मर रजिस्ट्री किये जाने की व्यवस्था शासन द्वारा किसानों को पूर्णतः नि:शुल्क उपलब्ध करायी गई है। इसके लिए किसान को किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।