रतलाम - रात को चाय पीने निकले युवाओं को पुलिस ने पकड़ा और कहा- चलो हम चाय पिलाते हैं। जेल वाहन में बैठाया। एक घंटे तक घूमाया और फिर थाने पर लेकर आए। बाद में हिदायत देकर छोड़ा। दरअसल रात में युवाओं की टोलियां शहर में घूमती रहती हैं। खासकर स्टेशन रोड क्षेत्र में चाय की दुकानों पर ये युवा पहुंचते हैं। ऐसे में लगातार विवाद की भी सूचना पुलिस के पास आती रहती है। थाना स्टेशन पुलिस ने एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पहली बार अनोखा तरीका निकाला।