मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता की अनुशंसा पर पश्चिम रेलवे, मुंबई मुख्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर रतलाम मंडल की रेल सलाहकार समिति में सांसद द्वारा नामित प्रतिनिधि श्रेणी में राजदीप परवाल को पुनः सदस्य नियुक्त किया गया है।उल्लेखनीय है कि राजदीप परवाल 2014 से लगातार इस समिति के सदस्य है तथा मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु सदैव सक्रिय रहते है। इस समिति के पुनर्गठित होने पर वे छठी बार सदस्य नियुक्त हुए है। शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों ने इस हेतु राजदीप परवाल को शुभकामनाएं देते हुए सांसद सुधीरजी गुप्ता का आभार माना है।